
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना एवं प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा थाना मुहम्मदाबाद गोहना के निर्देशन में थाना स्थानीय पर नियुक्त साइबर टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
थाना स्थानीय के साइबर पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के जांच के क्रम में, आवेदक अमरेंद्र चौधरी पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ चौधरी निवासी रसूलपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ द्वारा यूपीआई के माध्यम से पैसे फ्रॉड किए जाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इस शिकायत पर म0आ0 प्रिया सिंह परिहार व म0आ0 शालिनी मौर्य द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई। जांच एवं कार्यवाही के बाद साइबर टीम ने आवेदक के फ्रॉड किए गए ₹10,000/- की धनराशि वापस उसके खाते में जमा कराई।