spot_img

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

spot_img

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर

दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य से अधिक बुकिंग किए गए कृषि यंत्रों का जिलास्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से चयन की प्रक्रिया
कृषि भवन सभागार में पूर्ण की गई।
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत रोटावेटर के लिए करूणेन्द्र राय, शिवाकान्त सिंह सहित 21 कृषक, हैरो के लिए विकासखंड रतनपुर से भूपेन्द्र कुमार यादव, फतेहपुर मण्डांव से मकबुल एवं रानीपुर से कलपनाथ राजभर इस तरह कुल 3 कृषक, लेजर लैण्ड लेबलर के लिए विकासखंड दोहरीघाट से रामदुलारे, मु०बाद गोहना से प्रदीप यादव, रानीपुर रणधीर सिंह, परदहां मु०इब्राहिम, घोसी भोला यादव, बड़रांव शम्भूनाथ शाही सहित कुल 6 कृषक, मल्टी क्राप थ्रेशर के लिए रानीपुर से अंगद राजभर व कोपागंज श्यामदेव, राइसमिल के लिए रानीपुर से अनिता मौर्या व परदहां सुमन सिंह, स्टारीपर के लिए रानीपुर गुडिया व कोपागंज-विजय कुमार सिंह, कम्बाइन हार्वेस्टर के लिए रतनपुरा विद्या देवी एवं नेशनल फूड सिक्यूरिटी न्यूटिशन मिशन के अन्तर्गत स्माल गोदाम के 02 कृषक कपिलदेव व सुमन सिंह तथा नेशनल मिशन ऑन एडबिल ऑयल योजनान्तर्गत त्रिपाल के 01 कृषक अमित कुमार सिंह का ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का चयन किया गया है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page