
मोनू भारती मऊ रिपोर्टर
मऊ जनपद के रानीपुर थाना परिसर में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर उनका त्योहार मनाया। बच्चों के इस सराहनीय प्रयास से थाने का माहौल भावनात्मक और उत्सवपूर्ण हो गया।
इस अवसर पर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अख्तर अली, राजकुमार सरोज, रामाज्ञा, अब्दुल रब, सुभाष यादव, सिपाही आलोक और बेद प्रकाश सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बच्चों ने उन पुलिसकर्मियों को राखी बाँधी जो ड्यूटी के कारण अपनी बहनों से दूर हैं और रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर घर नहीं जा पाए।

बच्चों को इस अवसर पर भाई-बहन के रिश्ते की महत्ता और रक्षाबंधन की परंपरा के बारे में भी जानकारी दी गई। महिला उपनिरीक्षक सुधा अग्रहरी ने बच्चों को बताया कि राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि यह भाई द्वारा बहन की रक्षा का संकल्प होता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह पर्व सिर्फ हिन्दू धर्म का नहीं, बल्कि इसे मुस्लिम, सिख, ईसाई सहित सभी धर्मों के लोग भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाते हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों द्वारा पुलिसकर्मियों को यह एहसास दिलाना था कि वे अकेले नहीं हैं और समाज उनका आदर करता है। बच्चों को चॉकलेट, पेन और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया गया। यह आयोजन सौहार्द, संस्कृति और संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण बना।