
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ नगर के सहादतपुरा मुहल्ले में व्यापार और उद्योग जगत से जुड़े लोगों के लिए एक नई और महत्वपूर्ण सुविधा की शुरुआत हुई है। यहां “अंकित गुप्ता एसोसिएट” कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जो व्यापारियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पेशेवर सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
उद्घाटन समारोह की मुख्य बातें:
इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मऊ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने अल्पाहार की व्यवस्था कर एक-दूसरे को बधाई दी और सामूहिक उत्सव का माहौल बनाया।
मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. राम गोपाल ने उद्घाटन के दौरान कहा कि, “व्यापारियों की सुविधा के लिए अंकित गुप्ता द्वारा यह कार्यालय खोला जाना अत्यंत सराहनीय है। इससे न केवल व्यवसायिक गतिविधियों में सुगमता आएगी, बल्कि चार्टर्ड अकाउंटेंसी से जुड़ी सेवाएं भी आसानी से मिल सकेंगी।”
जिलामहामंत्री कन्हैया जायसवाल ने अंकित गुप्ता को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा, “जब परिवार का कोई सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेंट बनता है और समाज की सेवा में जुटता है, तो वह गर्व की बात होती है।”
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य:
- राजेश होटल जयप्रकाश मद्धेशिया
- मुहम्मद अजमल जलपरी
- आनंद गुप्ता (मीडिया प्रभारी)
सभी ने अंकित गुप्ता के इस नए कदम की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
“अंकित गुप्ता एसोसिएट” कार्यालय के शुभारंभ से मऊ के व्यापारियों को अब स्थानीय स्तर पर ही अनुभवी सीए की सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे उन्हें कर सलाह, लेखा परीक्षण, जीएसटी, और आयकर से संबंधित कार्यों में मदद मिलेगी। यह पहल निश्चित रूप से स्थानीय व्यापारिक समुदाय के लिए फायदेमंद और सुविधा जनक सिद्ध होगी।