spot_img

मीरजापुर में विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने किया इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर जिले के राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डढ़िया बसंतपुर में बुधवार को एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ किया गया। वर्ष 2023-24 की विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत राजू प्रजापति के घर से लेकर गुलाब कोल एवं राधेकांत दुबे के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य पूरा किया गया।

इस कार्य का लोकार्पण मड़िहान विधायक एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जाएं और ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी गांव में सड़क, नाली या अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी कोई समस्या हो तो ग्रामीण बिना संकोच उन्हें अवगत कराएं, ताकि समय पर सुंदर और टिकाऊ निर्माण कार्य कराकर समस्याओं का समाधान किया जा सके।

विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है और विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और गांव में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत और स्थानीय प्रशासन की अहम भूमिका रही।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page