spot_img

ग्रीन गुरु जी ने बड़े भाई के स्वास्थ्य लाभ हेतु भेंट किया पौधा, लखनऊ प्रवास के दौरान लगातार 3651वें व 3652वें दिन भी किया पौधरोपण

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर। पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक व ग्रीन गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध अनिल कुमार सिंह ने लखनऊ स्थित पी.जी.आई. में अपने बड़े भाई विनोद कुमार सिंह को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाओं के साथ इन्सुलिन, एलोवेरा और लिली के पौधे भेंट किए। ज्ञात हो कि विनोद कुमार सिंह, प्रवक्ता, किसान इंटर कॉलेज, राजगढ़, मीरजापुर का 24 जून को हृदय के वाल्व का सफल ऑपरेशन हुआ था।

अपने लखनऊ प्रवास के दौरान ग्रीन गुरु जी ने 28 जून को 3651वें दिन लखनऊ की ऐतिहासिक भूल-भुलैया परिसर के पार्क में लिली का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर यषार्थ सिंह, सार्थक सिंह, अनन्या सिंह और अभिनव सिंह मौजूद रहे।

प्रवास के दूसरे दिन, 29 जून को 3652वें दिन, गोमती नगर स्थित ग्रेस रेजिडेंसी होटल के प्रवेश द्वार के पास इन्सुलिन व लिली के पौधे रोपे गए। इस दौरान राम जीवन (सीतापुर), अशोक कुमार सिंह और सतीश (लखनऊ) उपस्थित थे।

ग्रीन गुरु जी ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि धरती हरी-भरी रहे और जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े। आज ही उन्होंने कैब ड्राइवर धर्मेन्द्र सोनवानी (लखनऊ) को भी इन्सुलिन का पौधा भेंट किया। इस पर्यावरणीय सेवा में उनके साथ प्रशांत कुमार सिंह, शशांक सिंह और अभिनव सिंह भी शामिल रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page