spot_img

प्राचीन हनुमान मंदिर ददरा हिनौता में गुरु पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में पुजारी का हुआ सम्मान

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तहसील अंतर्गत विकासखंड राजगढ़ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर ददरा हिनौता में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर राजगढ़ ब्लॉक प्रमुख श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह मंदिर परिसर पहुंचे और दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में उन्होंने मंदिर के वरिष्ठ पुजारी श्री अवनीश मिश्रा तथा उनके सहयोगियों को अंग वस्त्र एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने पुजारी से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली। चर्चा के दौरान मंदिर परिसर में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति, दर्शन व्यवस्था तथा सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से जानकारी ली गई।

ब्लॉक प्रमुख ने मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता का निरीक्षण भी किया और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने की बात कही। साथ ही मंदिर प्रशासन द्वारा बताए गए अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

इस शुभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी संजय सिंह, उषा लता पांडे, अजीत मौर्य, जितेंद्र कुमार सिंह (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता, हेमलता सिंह, राहुल सिंह, धीरेंद्र सिंह, चंदा देवी, अंजू मौर्य, महेंद्र प्रताप और प्रभास सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गुरु पूर्णिमा पर आयोजित यह कार्यक्रम श्रद्धा, सम्मान और सेवा की भावना का सुंदर प्रतीक बना, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और धार्मिक वातावरण में भक्ति रस में डूबे रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page