spot_img

इमिलिया चट्टी में श्रीराम टीवीएस शोरूम का भव्य उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रहीं मुख्य अतिथि

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर, राजगढ़ ब्लॉक। सावन के पहले सोमवार को इमिलिया चट्टी बाजार स्थित अहरौरा-जमुई मार्ग पर श्रीराम टीवीएस शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मीरजापुर सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व रसायन-उर्वरक) श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहीं। उन्होंने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया।

शोरूम के प्रोपराइटर अनिकेत केशरी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और बाबा विश्वनाथ का चित्र भेंट कर किया। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने श्रीराम टीवीएस शोरूम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार की एजेंसियां ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार व विकास के नए द्वार खोलती हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान शोरूम से मोटरसाइकिल खरीदने वाले कुछ ग्राहकों को मुख्य अतिथि के हाथों चाबियां सौंपी गईं, जिससे समारोह और भी यादगार बन गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीराम केशरी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। अहरौरा थाना पुलिस फोर्स के साथ इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह पूरी टीम के साथ मौके पर तैनात रहे।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक और राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
हरिशंकर सिंह (भाजपा जिला महामंत्री व डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक),
अनिल सिंह पटेल (अपना दल एस प्रदेश उपाध्यक्ष),
प्रहलाद सिंह (भारतीय किसान यूनियन प्रदेश महासचिव),
कंचन सिंह फौजी (जिला अध्यक्ष, भा.क.यू.),
डॉ. आर.के. पटेल,
राजेन्द्र सिंह टोपी,
अरुणेश सिंह पटेल,
रामसमुझ सिंह पटेल,
धनंजय सिंह पटेल,
वरुण सिंह पटेल,
अभिषेक सिंह,
पप्पू विश्वकर्मा,
भगवान दास प्रजापति,
रमेश जायसवाल,
अनिल जायसवाल,
संतोष मौर्या,
भैरव केशरी,
हनुमान केशरी,
त्रिलोकी केशरी,
मनोज यादव,
अखिलेश सिंह,
राजेन्द्र सिंह,
सदानंद सिंह पटेल,
प्रदीप जायसवाल,
ऋषभ पटेल (ऋषभ हार्डवेयर) और
नितीश सिंह (आर.बी. बिल्डिंग मटेरियल) सहित अन्य लोग।

समारोह ने व्यापारिक क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करते हुए सामाजिक एकता और सहयोग का भी संदेश दिया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page