spot_img

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का किया निरीक्षण

spot_img


— बालिका छात्रावास को दस दिन में पूर्ण करने का निर्देश

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर, 21 जुलाई 2025। उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मीरजापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के प्रशासनिक भवन, शैक्षिक कक्षों तथा निर्माणाधीन छात्रावास का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने सबसे पहले प्रशासनिक भवन के एडमिशन ऑफिस, कंट्रोल रूम, फाइनेंस ऑफिस, स्टोर रूम और टीपी ऑफिस का अवलोकन किया। इसके बाद शैक्षिक भवन में जाकर उन्होंने कक्षाओं, प्रयोगशालाओं (लैब्स) और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं की फिनिशिंग कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिया जाए, ताकि अगस्त माह से शुरू हो रही कक्षाओं में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंत्री श्री पटेल ने निर्माणाधीन बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि छात्रावास का समस्त कार्य 10 दिन के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। प्रोजेक्ट मैनेजर ने जानकारी दी कि छात्रावास में कुल 204 छात्राओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, और भवन लगभग पूर्ण हो चुका है। अगले दस दिनों में इसकी फिनिशिंग कर इसे छात्राओं के रहने योग्य बना दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त मंत्री ने सुरेखापुरम की ओर स्थित कॉलेज की बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और निर्माण में तेजी लाकर इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कॉलेज के प्राचार्य ने जानकारी दी कि मंत्री के निर्देशों के अनुसार 31 जुलाई 2025 को सोनभद्र इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को मीरजापुर कॉलेज में स्थानांतरित किया जाएगा तथा विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 14 अगस्त से नियमित शैक्षिक सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, युवा नेता दुर्गेश पटेल, हर्षित पटेल, कार्यदायी संस्था C&DS के प्रोजेक्ट मैनेजर, कॉलेज के प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page