
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर जनपद के पटेहरा विकासखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित “पीएम श्री स्कूल” योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना था।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी और वन विभाग के डीएफओ राकेश कुमार द्वारा विधायक को बुके भेंट कर स्वागत करने के साथ हुई।

इस अवसर पर आम्रपाली आम और सागौन सहित कई उपयोगी एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सभी को नियमित रूप से पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में वन विभाग के एसडीओ शेख मुअज्जम, सुगापांख इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बेचन सिंह, वन विभाग के कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस सफल आयोजन के माध्यम से क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।