spot_img

विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

अदलहाट (मीरजापुर)। विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल, कौड़ियां कला में सोमवार को सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने कांवर यात्रा की सुंदर झांकी, शिवलिंग और डमरू की आकर्षक अनुकृति बनाकर भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।

प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘चक दुम दुम’ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने कांवर यात्रा निकाली, जिससे संपूर्ण विद्यालय परिसर “हर हर महादेव” के नारों से गूंज उठा। कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से शिव भजन की प्रस्तुति दी। कक्षा 4 के छात्रों ने शिव महिमा पर आधारित एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा 5 के छात्रों ने शिव तांडव स्तोत्र का सशक्त पाठ कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने सावन और भगवान शिव पर आधारित श्लोक व गीत भी प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर सिद्धि, पलक, स्नेहा, अंजलि, यशस्विनी, हर्षित, मैत्रेई, रुद्र, पार्थ, स्वयं, मायरा, दिव्या, साहित्य, युवराज, ऋतिक, अनुराग सहित कई छात्रों ने भाग लिया।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बच्चों को सावन, शिव पूजन और कांवर यात्रा की महत्ता बताई। डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुति की सराहना की। कार्यक्रम की परिकल्पना शिक्षिका अल्पना श्रीवास्तव ने की। प्रधानाचार्य शैल तिवारी सहित समस्त शिक्षकों – आलोक सिंह, रंजना यादव, अंजलि मिश्र, प्रवीण सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page