
संवाददाता रामकुमार सिंह
जयपुर, 25 जुलाई 2025 — मीरजापुर के पर्यावरण सेवक अनिल कुमार सिंह, जिन्हें सभी ग्रीन गुरु जी के नाम से जानते हैं, ने अपने पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत 3678वें दिन भी पौधरोपण जारी रखते हुए राजस्थान के जयपुर स्थित खजानामहल परिसर में लिली के पौधे का रोपण किया। यह पौधरोपण उन्होंने अपनी धर्मपत्नी विनीता सिंह और पुत्र अभिनव सिंह के सहयोग से किया, जो मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर में बी.टेक. में प्रवेश लेने आए थे।
ग्रीन गुरु जी, जो कि खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक व सचिव हैं, विगत 01 जुलाई 2015 से हर दिन पौधरोपण कर रहे हैं। उनका उद्देश्य “हरा-भरा रहे धरा, शुद्ध रहे पर्यावरण” को साकार करना है। वे लगातार अलग-अलग स्थानों पर जाकर पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते आ रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने ब्लेज हैंडलूम, कनाघाटी, जयपुर में कार्यरत अटेंडेंट समीर और आरिज को रजनीगंधा का पौधा सप्रेम भेंट कर पर्यावरण जागरूकता का प्रसार किया।
ग्रीन गुरु जी को मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। वे शांति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा, मीरजापुर के प्रधानाचार्य हैं, तथा नमामि गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, लोक भारती हरियाली अभियान, जिला ओलंपिक संघ जैसे कई संगठनों से जुड़े हुए हैं।
उनका मानना है कि यदि हर नागरिक एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे, तो हमारा देश फिर से हरियाली से भर सकता है। उनका यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रेरणास्रोत बन चुका है।