spot_img

अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे घर में जा घुसीं एक कि मौत दो लोग घायल।

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

चुनार (मीरजापुर) चुनार थाना क्षेत्र के जमुई और सरैया सड़क मार्ग पर अनियंत्रित स्कार्पियो घर में जा घुसी जिसमें एक व्यक्ति कि हुई मौत दो लोग घायल, जानकारी के अनुसार मंगल जायसवाल उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र गोपाल जायसवाल निवासी तमन्न पट्टी थाना चुनार जमुई के पास सरैया में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थें सुबह के समय मकान के बाहर मंगल जायसवाल और पड़ोसी राजू प्रजापति हैंडपंप पर पानी भर आपस में बात कर रहे थे कि इतने में जमुई के तरफ से सरैया चुनार जा रही तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे घर में जा घुसी जिसमें मंगल जायसवाल, राजू प्रजापति, सरस्वती विश्वकर्मा तीनों लोग गाड़ी कि चपेट में आ गए जिसमें तीनो लोग घायल हो गए

आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही मंगल जायसवाल कि मृत्यु हो गई, मंगल जायसवाल गल्ला का व्यापार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने का काम करते थे मंगल जायसवाल को दो लड़की एक लड़का हैं, वहीं राजू प्रजापति मुर्ति बनाने का काम करते हैं, राजू प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गये जिसको वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया, इसके अलावा सरस्वती देवी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है, जैसे कि घटना कि जानकारी मिली मौके पर थाना प्रभारी चुनार मय फोर्स के साथ पहुंच गए,नाराज परिजनों द्वारा जमुई सरैया सड़क मार्ग को जाम कर दिया गया,इसके अलावा जमुई रेलवे अंडर पास के सड़क पर परिवार जन बैंठ गए और कारवाही कि मांग करने लगे किसी तरह समझा बुझाकर घटना स्थल पर सभी परिवार के लोगों को लें जाया गया,एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा और सीओ चुनार मंजरी राव के द्वारा परिवार के लोगों से बातचीत कि गई जब जाकर जाम समाप्त हुआ, एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा का कहना था कि जो भी सरकार द्वारा सहायता होगा परिवार को मिलेगा, उधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , और पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे कि कारवाही में जुट गई।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page