
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर। खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को 3683वें दिन लगातार पौधरोपण किया गया। यह ऐतिहासिक अभियान “एक पेड़ मां के नाम 2.0” के तहत 1 जुलाई 2015 से प्रतिदिन चल रहा है। नागपंचमी के विशेष अवसर पर इस क्रम में शान्ति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा, मीरजापुर के परिसर में नागचंपा और स्नेक प्लांट का रोपण किया गया।

इस पर्यावरणीय पहल का नेतृत्व अभियान के संस्थापक, सचिव एवं ग्रीन गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध अनिल कुमार सिंह ने किया। वे शान्ति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा के प्रधानाचार्य भी हैं, साथ ही नमामि गंगे जिला गंगा संरक्षण समिति के ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छता ध्वजारोहक – नगर पालिका परिषद, मीरजापुर, और जनपदीय समिति सदस्य भी हैं।
रोपण कार्यक्रम में ग्रीन गुरु जी के साथ दीप नारायण सिंह, अनिल कुमार जैसल, महेश कुमार सोनकर एवं विद्यालय के छात्र भी उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।
इस अनवरत वृक्षारोपण मुहिम ने मीरजापुर ही नहीं, संपूर्ण प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। पौधरोपण का यह प्रयास न केवल हरियाली बढ़ा रहा है, बल्कि आमजन को प्रकृति से जोड़ने और जागरूक करने का भी कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उनका संरक्षण और संवर्धन करना भी है, ताकि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।