
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर, जिले के नरायनपुर ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांवों का रविवार को जिला पंचायत सदस्य माता प्रसाद सिंह पटेल एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक लापरवाही और राहत कार्यों की धीमी गति को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। पीड़ितों ने बताया कि अब तक कई क्षेत्रों में नावों की व्यवस्था अधूरी है और राशन, पीने का पानी, पशुओं के लिए चारे जैसी जरूरी सामग्री समय पर नहीं पहुंच पा रही है।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य माता प्रसाद सिंह पटेल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवश्यक मांगें रखीं, जिसमें प्रमुख रूप से अपर्याप्त नावों की संख्या बढ़ाने तथा राहत सामग्री को शीघ्र सभी बाढ़ प्रभावित गांवों तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला प्रभारी बसपा मिर्जापुर हरिबंश सिंह, आशीष कुमार ओझा, अरविंद ओझा, सुबाष सिंह, राजबली साहनी, नरवदेश्वर सिंह, पतालू यादव, प्रमोद कुमार सिंह, बजरंगी सिंह, अमरेंद्र पांडे, राजेश पांडे, बेबी साहनी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह दौरा न सिर्फ जन समस्याओं को उजागर करने वाला रहा, बल्कि प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय और संवेदनशील बनाए रखने की दिशा में एक अहम प्रयास भी सिद्ध हुआ है।