spot_img

मीरजापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

spot_img


नारायनपुर ब्लॉक के गांवों में हालात का लिया जायजा, पीड़ितों को दी सांत्वना

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर,  रविवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद मीरजापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने नारायनपुर ब्लॉक के जलालपुर, केशवपुर, चितरहा, बगही, सहसपुरा, धरम्मरपुर, चंदापुर, शिवपुर, राम रायपुर, बघेड़ी और बेघेड़ा गांवों का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया।

गौरतलब है कि गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे इन गांवों की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। गांवों के चारों ओर पानी भर चुका है और लोग नाव के सहारे आने-जाने को मजबूर हैं। फसलें जलमग्न हो चुकी हैं और लोगों के सामने जीवन-यापन की गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने तथा पीड़ितों तक खाद्य सामग्री, दवाइयां, पेयजल और नावों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, सीओ चुनार मंजरी राव, अपना दल (एस) जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु पटेल उर्फ दीपू, आईटी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश पटेल, तथा कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री ने शासन की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार और पार्टी पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों से बचाव एवं राहत कार्य में कोई कोताही न बरतने के सख्त निर्देश भी दिए।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिव्यांग अनिल पाल को भेंट की ट्राईसाइकिल, समाज सेवा की मिसाल पेश की

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य...

नाले में अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार की दोपहर...

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा साइबर क्राइम थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण

वसीम खान मऊ रिपोर्टर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन...

You cannot copy content of this page