spot_img

कैलहट में इंजीनियर धर्मराज सिंह पटेल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, किसानों को मुआवजे का दिलाया भरोसा

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

कैलहट, मीरजापुर — रविवार को गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के चलते ढाब इलाके के करीब 12 गांव जलमग्न हो गए हैं, जहां फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और लोग नाव के सहारे अपने जरूरी कार्यों के लिए आवाजाही कर रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए इंजीनियर धर्मराज सिंह पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

दौरे के दौरान इंजीनियर धर्मराज सिंह पटेल ने कहा कि पिछले वर्ष भी बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ था, लेकिन आज तक अधिकांश किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी मीरजापुर से वार्ता की और किसानों के हक में शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, उनके यहां लेखपाल द्वारा सर्वे कराया जाएगा, और योग्य किसानों को मुआवजा अवश्य दिया जाएगा

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, ब्लॉक प्रमुख नारायनपुर चंद्र प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान पचेवरा, और अन्य प्रशासनिक व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शिकायत करने वाले प्रमुख किसानों में हरिवंश सिंह, कालीचरन, रामजी, श्याम जी, जगत सिंह, अशोक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, रघुवीर सिंह और डंगर सिंह शामिल थे।

इस दौरे से ग्रामीणों को राहत की उम्मीद जगी है, और प्रशासनिक स्तर पर मुआवजे की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही गई है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिव्यांग अनिल पाल को भेंट की ट्राईसाइकिल, समाज सेवा की मिसाल पेश की

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य...

नाले में अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार की दोपहर...

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा साइबर क्राइम थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण

वसीम खान मऊ रिपोर्टर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन...

You cannot copy content of this page