
संवाददाता रामकुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के इमिलिया बाजार में मेधावी छात्र छात्राओं से लेकर नशा मुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, आपको बता दें बाबा सोमनाथ निशुल्क जिनियस विद्यार्थी एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम एस के कनौजिया समाज सेवी द्वारा जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को सायकिल एवं हेलमेट बैग देकर सम्मानित किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रामसकल सिंह प्रबंधक अनुराग सिंह शिक्षण संस्थान रहें तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रणबीर सिंह वरिष्ठ पत्रकार रहें, कार्यक्रम कि अध्यक्षता रामदुलार सिंह पराया ने किया,शिक्षा,नशा मुक्ति को लेकर उपस्थित लोगों ने संबोधित किया,

कार्यक्रम आयोजक एस के कनौजिया समाज सेवी ने बताया कि हम अपने कमाई का दसवां अंश शिक्षा के क्षेत्र में तथा नशा मुक्त को लेकर कार्य करते हैं, हमें प्रेरणा हमारे माता-पिता से मिला है यह आठवां वर्ष है हमारा उद्देश्य है कि हमारा समाज शिक्षित हो, हेलमेट देने का उद्देश्य यह है कि सड़क पर इतना दुघर्टना हो रही है सेफ चलें और सुरक्षित रहें, और हमारा समाज नशा मुक्त हो, हमारे तरफ से 4 सायकिल छात्राओं को वितरित किया और 51 हेलमेट,50 बैग बांटा गया गया मेधावी छात्र छात्राओं में।