spot_img

मीरजापुर जनपद में हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा पंचायत उत्सव भवन, 180 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की योजना

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर, 30 जून 2025 – प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पंचायत उत्सव भवन बनाए जाने की योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत विवाह, समारोह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए ग्रामीणों को सुलभ और सस्ता स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।

इस संबंध में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में तहसील या बड़े बाजारों के आस-पास उपयुक्त भूमि चिन्हित कर जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं।

बैठक में जनपद की 180 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी/पुस्तकालय स्थापित किए जाने पर भी चर्चा हुई। ये पुस्तकालय प्राथमिक विद्यालयों या पंचायत भवनों में आधुनिक सुविधाओं सहित संचालित किए जाएंगे, जिनमें एलईडी टीवी, कंप्यूटर, इंटरनेट और शैक्षिक सामग्री उपलब्ध होगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना है।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में सेफ्टी टैंक निर्माण और जल संरक्षण के तहत कम से कम दस गड्ढे खोदने के निर्देश भी दिए ताकि गंदगी न फैले और पानी का संचयन हो सके।

संचारी रोग अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण से वंचित परिवारों को जागरूक करने और गांवों में झाड़ियों की कटाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग, तथा खाद्य पदार्थों की नियमित जांच के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को चेताया कि गंदगी मिलने पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, एडीएम अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, बीएसए अनिल वर्मा, व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page