
संवाददाता रामकुमार सिंह
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खेल क्रांति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के अंतर्गत आज लगातार 3693वें दिन पौधरोपण किया गया। यह अभियान ट्रस्ट के संस्थापक, सचिव एवं ग्रीन गुरु जी के नाम से विख्यात अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, शांति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा, मीरजापुर द्वारा चलाया जा रहा है।
ग्रीन गुरु जी, जो नमामि गंगे कार्यक्रम, जिला गंगा संरक्षण समिति, स्वच्छता ध्वजारोहक नगरपालिका परिषद मीरजापुर, और “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वृक्षारोपण अभियान के सदस्य एवं ब्रांड एंबेसडर हैं, उन्होंने इस अवसर पर एक खास पहल करते हुए “एक पौध बहन के नाम” कड़ी में पौधारोपण किया।
रक्षाबंधन के दिन उन्होंने अपनी बहन शकुंतला देवी द्वारा भेजी गई राखी को कलाई पर बांधने के उपरांत, अपने आवासीय परिसर जे.पी. पुरम कॉलोनी, पटेल नगर, अनगढ़ रोड, मीरजापुर में फाइकस पांडा का पौधा गमले में रोपा।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 01 जुलाई 2015 से बिना रुके, प्रति दिन चल रहा है। इसका उद्देश्य धरती को हरा-भरा बनाए रखना और लोगों में वृक्षारोपण एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
रक्षाबंधन पर यह प्रकृति को समर्पित उपहार, बहन-भाई के पवित्र रिश्ते के साथ-साथ पर्यावरण प्रेम का भी संदेश देता है। ग्रीन गुरु जी की यह सतत पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी है।