spot_img

सीडीओ ने की बैठक,दिए निर्देश

spot_img

Ghazipur news।  गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक बुधवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न किसानों द्वारा कृषि संबंधित जैसे सिंचाई, बिजली, पशुपालन, बीज व्यवस्था, उर्वरक व्यवस्था, उद्यान व मत्स्य से संबंधित अपनी शिकायतों से अवगत कराया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा पिछली किसान दिवस की परिपालन आख्या एवं कार्यवृत्ति विस्तार से पढ़ा गया।


बैठक में कृषक अनिल यादव द्वारा ब्लाक सदर अन्तर्गत ग्राम सभा तलवल, न्याय पंचायत डिलिया में सहकारी समिति बनाए जाने को कहा गया। कृषक देव प्रसाद दूबे बसंत पट्टी करण्डा द्वारा बताया गया कि लखनचन्दपुर में नलकूप संख्या- 171 की नाली अपूर्ण है बनाया जाए। कृषको द्वारा बताया गया कि करण्डा ताल मे प्राकृतिक नाला के उपर पुल था जो टूटकर नाला पट गया है, सफाई कराया जाए जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेश, एक्स ए ई एन और खण्ड विकास अधिकारी को जॉच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कृषक अवधेश सिंह बासूचक देवकली द्वारा बताया गया कि नलकूप एस जी 94 जो कि 4 से 5 वर्ष पूर्व बना है परन्तु नाली न होने से पानी का दुरूपयोग हो रहा है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोस्टर का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया। कृषक रवीन्द्र नाथ राम भीमापार सादात द्वारा बताया गया कि नदी का पानी छलके द्वारा रोका गया है परन्तु पानी उठाने की /खेती करने हेतु व्यवस्था नही है। बाबू लाल मानव जमानियां द्वारा बताया गया कि हरपुर माइनर में छलका/कुलाबा नही है, अनूप राय डेढगावा रेवतीपुर द्वारा बताया गया कि गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में सूअर आवासीय क्षेत्रों में अधिक परेशान कर रहे है, सामाधान किया जाए, रामबचन सिंह मरदह रानीपुर द्वारा बताया गया कि अन्ना पशुओं का प्रकोप अधिक है, जो फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुचा रहे है। उपर्युक्त के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने विभागों के बारे में नवीनतम जानकारी दिए जिसमें मत्स्य विभाग सपना पूरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद को 3500 मत्स्य पालाकों का पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त है। अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 21 से 40 वर्ष आयु के 8वीं पास कौशल विकास केन्द्र व आर सेटी से प्रशिक्षण प्राप्त लोन 5 लाख तक प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, पशुपालन विभाग, सहकारी समिति, विद्युत विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी सहित सम्मानित किसान बन्धु उपस्थित रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page