spot_img

Mirzapur news: पहली बार मां विंध्यवासिनी देवी का हुआ नोटों की माला से श्रृंगार,दोस्तों ने बर्थडे पर कराया नोटों से श्रृंगार

spot_img

Uttar Pradesh मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी का पहली बार नोटों से श्रृंगार हुआ है. दोस्तों ने अपने दोस्त के बर्थडे पर नोटों से श्रृंगार करा कर भोग प्रसाद वितरण किया है.नोटों का श्रृंगार श्रद्धालुओं के लिए मनमोहक बना हुआ था।

मां विंध्यवासिनी देवी दिव्य दर्शन

-देवी देवताओं का श्रृंगार अभी आपने कई प्रकार के माला फूल चुनरी से होता देखा होगा मगर आज हम आपको मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी का श्रृंगार नोटों से किया गया है उसे दिखाने जा रहे हैं. एक दो नहीं सैकड़ो नोटों का माला बनाकर श्रृंगार किया गया है.पूर्णिमा के दिन चार दोस्तों ने अपने एक दोस्त के बर्थडे पर मां विंध्यवासिनी देवी का शृंगार 100,50, 20,10 और 1 के नोटों के माला से कराया है जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है.

विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं और मां विंध्यवासिनी देवी दर्शन करते हैं. वैसे तो मंदिर में विराजमान मां विंध्यवासिनी देवी का प्रतिदिन मनमोहक शृंगार किया जाता है. मगर पूर्णिमा के दिन सांयकालीन की श्रृंगार चार दोस्तों ने मिलकर अलग कर दिया. अभिषेक पांडेय, शिवम त्रिपाठी उर्फ मोनू त्रिपाठी, अनमोल दुबे और अनमोल त्रिपाठी ने शिवम त्रिपाठी के बर्थडे पर काफी दिनों से पैसा बचा कर करेंसी में बदलकर नोटों का श्रृंगार कराया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

शिवम त्रिपाठी के दोस्त अभिषेक पांडेय ने बताया की पूर्णिमा के दिन मां विंध्यवासिनी देवी का हम मित्रों ने मिलकर शिवम त्रिपाठी के जन्मदिन पर मां विंध्यवासिनी का भव्य श्रृंगार कागजी मुद्रा में की है इसे करने के लिए कई दिनों से प्लान बना रहे थे.कई दिनों से पैसा इक्कठा कर उसे करेंसी में बदलकर माला बनवाया, पूर्णिमा के दिन संध्या आरती में नोटों का माला पहनाया गया है.साथ ही भोग प्रसाद भी श्रद्धालुओं को वितरण कराया गया है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page