spot_img

युवा समाजसेवी का जिले में हुआ जोरदार स्वागत

spot_img

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच युवा सम्मान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित होने के बाद गाजीपुर जिले में प्रथम आगमन पर समाजसेवी सिद्धार्थ राय का भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नगर समेत गांव के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे । सिद्धार्थ राय की स्वागत यात्रा नंदगंज से शुरू हो कर ददरी घाट स्थित आवास पर समाप्त हुआ। जहाँ पर सभा और भोज का आयोजन हुआ जिसमे सभी लोग शामिल हुए । सिद्धार्थ राय ने बताया कि उनको अपना सामाजिक जीवन जीते हुए आज 18 वर्ष से अधिक हो गए, इस दौरान सभी के प्रेम और सहयोग से जितनी हो सकी उतनी सेवा असहाय और निर्धन लोगों की करते रहे । आगे भी मेरे जीवन का मात्र यही उद्देश्य है कि लोगों की सेवा करते हुए अपना जीवन पूरा करना ।
आज के कार्यक्रम में पप्पू कुशवाहा , राजू यादव , संजय राम , बबलू बिंद , अमरेंद्र खरवार , सुभाष यादव , राम आशीष कुशवाहा , पुष्कर सिंह , शुभम पांडेय, अभिषेक राय , सुनील बिंद , मनीष बिंद , सरिता गुप्ता , शनि चौरसिया , सियाराम चौहान , रविन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस अवसर पर सर्वोच्च युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा समाज सेवी सिद्धार्थ राय का आज वृहस्पतिवार को जिले मे प्रथम आगमन अवसर पर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया। लंका तिराहे पर विश्वकर्मा समाज के द्वारा शशिकान्त शर्मा के नेतृत्व मे युवा समाज सेवी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया और पुरस्कार प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने के लिए उनको बधाई दिया।इस अवसर पर शशिकान्त शर्मा ने कहा कि समाज के हर वर्ग के बीच अपने सेवा कार्यों से पहचान बना चुके सिद्धार्थ राय युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर भरत शर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा प्रधान, पंकज विश्वकर्मा,संदीप विश्वकर्मा,रौशन शर्मा, सुनील विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा एडवोकेट,राम जी विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page