spot_img

सड़क हादसा: विजयपुरवा में मालवाहन पलटा, बच्चों की सुरक्षा पर मंडराया खतरा

spot_img

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

चंदौली जनपद के चकिया तहसील अंतर्गत विजयपुरवा के बिजड़ाल बस्ती के पास सोमवार को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। सड़क की कम चौड़ाई और किनारों की जर्जर हालत के कारण एक मालवाहक वाहन असंतुलित होकर पलट गया। यह पूरी घटना इस रिपोर्ट के लेखक द्वारा स्वयं रिकॉर्ड की गई, जिसमें वाहन के पलटने की स्थिति स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

सौभाग्यवश इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह घटना भविष्य में होने वाले बड़े हादसों की चेतावनी जरूर है। यह मार्ग वर्षों से खराब स्थिति में है और इसकी हालत लगातार बदतर होती जा रही है। खास बात यह है कि इसी मार्ग से प्रतिदिन 40-50 स्कूल गाड़ियां गुजरती हैं, जिनमें सैकड़ों बच्चे सफर करते हैं।

सड़क के किनारे स्थित एक पुराना और खुला कुआं भी गंभीर खतरे का कारण बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हर छह महीने या साल भर में कोई न कोई व्यक्ति इसमें गिर जाता है। हाल ही में इसे बांस से घेरने का प्रयास किया गया, लेकिन वह केवल एक अस्थायी समाधान साबित हुआ है।

गौरतलब है कि इस मार्ग से गुजरने वाली अधिकतर स्कूल गाड़ियां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से जुड़ी बताई जाती हैं, जिनकी ठेकेदारी क्षेत्र में सक्रिय है। इसके बावजूद सड़क और सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही देखी जा रही है।

ग्रामीणों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाए, किनारों को मजबूत किया जाए और कुएं के लिए पक्का सुरक्षा घेरा बनाया जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मार्ग कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page