spot_img

गाजीपुर: रायफल क्लब पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कर रहे समीक्षा बैठक

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

गाजीपुर जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष दौरा हुआ। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी हेलीकॉप्टर द्वारा गाजीपुर पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पहुंचे, जहां से वे सीधे रायफल क्लब पहुंचे। रायफल क्लब में मुख्यमंत्री जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और कार्यों में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने विभिन्न विभागों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर स्थानीय समस्याओं, आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में है और पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जा रही है। जनता को इस दौरे से कई अहम घोषणाओं की उम्मीद है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page