spot_img

कोटेदारों को सख्त निर्देश: कार्ड धारकों के साथ दुर्व्यवहार नहीं चलेगा – कुमार सौरभ सिंह

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ। निशुल्क खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता और अनुशासन को लेकर आपूर्ति निरीक्षक कुमार सौरभ सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी कार्ड धारक के साथ कोई दुर्व्यवहार या बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में रतनपुरा व परदहा के उचित दर विक्रेताओं की मासिक समीक्षा बैठक में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिनकी आजीविका खाद्यान्न वितरण से जुड़ी है, वे कार्ड धारकों से सलीके, नरमी और जिम्मेदारी से पेश आएं।

समीक्षा बैठक में पीएम सूर्य घर योजना, जीरो पॉवर्टी, फैमिली आईडी जैसे मुद्दों पर भी विक्रेताओं को विस्तार से जानकारी दी गई। कुमार सौरभ सिंह ने कहा कि पॉवर्टी कार्ड धारकों की सूची सभी कोटेदारों को उपलब्ध कराई जा चुकी है, और वितरण के बाद उसकी फोटो ग्रुप में साझा करें। वॉल राइटिंग में लापरवाही को लेकर भी नाराज़गी जताई गई और सभी को मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया।

फैमिली आईडी पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह भविष्य में राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए लाभकारी होगी। राशन कार्ड नंबर ही फैमिली आईडी के रूप में मान्य होगा। उन्होंने ई-पास मशीन में दर्ज खाद्यान्न की मात्रा के अनुसार ही वितरण करने का निर्देश दिया और चेताया कि गड़बड़ी की स्थिति में कार्रवाई तय है।

बैठक में आपूर्ति सहायक अरविंद कुमार समेत कई अधिकारी और कोटेदार उपस्थित रहे। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि केंद्र सरकार के पोर्टल पर तीन महीने का लाभांश अपलोड कर दिया गया है, जो एक सप्ताह में खातों में ट्रांसफर हो जाएगा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page