spot_img

सर्पदंश से महिला की मौत पर VIP पार्टी नेताओं ने जताया शोक, परिवार को दी आर्थिक सहायता

spot_img

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर कम्हरिया गांव में एक हृदयविदारक घटना में 30 वर्षीय महिला सरीता की सर्पदंश से मौत हो गई। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण बिन्द एवं अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

मृतका सरीता अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं, जिनकी स्थिति बेहद चिंताजनक है। इस परिस्थिति को देखते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने न केवल संवेदना प्रकट की, बल्कि अपने निजी आर्थिक संसाधनों से तत्काल सहायता भी प्रदान की। उन्होंने बच्चों की मदद के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष रणधीर प्यारेलाल, राजेंद्र पारस सहित वीआईपी पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत उचित मुआवजा एवं सहायता प्रदान की जाए।

सद्दाम हुसैन, ने कहा कि पार्टी सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता देती है और ऐसे संकट के समय पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी रहती है। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की कि मृतका के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु त्वरित कदम उठाए जाएं।

यह घटना पूरे गांव में शोक की लहर छोड़ गई है। ग्रामीणों ने भी परिवार को ढांढस बंधाया और शासन से मदद की गुहार लगाई।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page