
संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह
चंदौली,जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विकास खण्ड सदर चन्दौली के कुल 54 परिषदीय विद्यालयों का एक साथ निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे और विद्यालयों की शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुल 09 अनुदेशक और 01 शिक्षा मित्र विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अनुदेशकों व शिक्षा मित्र का उक्त तिथि का मानदेय अवरुद्ध करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उनके विरुद्ध पृथक से स्पष्टीकरण हेतु नोटिस जारी किया गया है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को ‘स्कूल चलो अभियान’ को प्रभावी रूप से संचालित करने, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, निपुण भारत मिशन की तालिका के अनुसार शिक्षण कार्य करने और शिक्षक डायरी का नियमित रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिए।

साथ ही वर्तमान समय में संचारी रोगों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए भी सख्त हिदायत दी गई। शिक्षकों को बच्चों को स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता देने का निर्देश भी दिया गया।
इस समन्वित निरीक्षण अभियान का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और विद्यालयों में अनुशासन व नियमितता को बढ़ावा देना है। जिला प्रशासन द्वारा आगे भी इसी प्रकार की निगरानी जारी रखने की बात कही गई है।