
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप मौर्या के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक अपने घर के पास किसी काम से निकले थे, तभी घात लगाए हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।