
संवाददाता रामकुमार सिंह
इमिलिया चट्टी (मीरजापुर) शुक्रवार को बभनी गांव के पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल लगाया गया था, गांव कि समस्या गांव में ही समाधान , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख राजगढ़ रहें, वहीं मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहें तमाम योजनाओं को जनता के बीच रखा और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार कि योजनाओं को भी उपस्थित जन चौपाल रखने का काम किया गया जैसे वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ, किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभ, पीएम सुर्य घर योजना के तहत होने वाले लाभ, चाहें प्रधानमंत्री आवास योजना,या मुख्यमंत्री आवास योजना हो,

गरीब परिवार को राशन हो या विधवा पेंशन, या फिर दिव्यांग पेंशन योजना हो,हर नल जल योजना के तहत हर घरों तक पानी पहुंचाना हो, चाहें स्वास्थ्य हो या फिर शिक्षा हो या फिर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के बेटी कि शादी हो, ऐसे योजनाओं का लाभ गांव – गांव तक लोगों को मिल रही हैं अगर किसी भी ग्रामीण को कोई समस्या है तो चौपाल में अधिकारी उपस्थित हैं यही पर समस्या का हल तुरंत निकाला जाएगा चौपाल का मुख्य उद्देश्य यहीं है, अगर किसी भी गरीब परिवारों को सरकार कि योजनाएं नहीं मिल रहा है किसी कारण से तो उसका निस्तारण किया जा रहा है चौपाल के माध्यम से, यही नहीं गांव कि विकास सरकार कि प्राथमिकता हैं, अगर कोई भी समस्या आ रही हैं तो आप अपने ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर सकते हैं ग्राम प्रधान आप लोगों के लिए हमेशा तैयार हैं, साथ ही साथ अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया कि गांव कि समस्या गांव में ही निस्तारण करें,इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुंअर आंनद सिंह, राजेन्द्र सिंह टोपी अपना दल एस प्रदेश सचिव, जैनेन्द्र कुमार राव ADO isb , ग्राम पंचायत सचिव रजनीश कुमार, राकेश कुमार यादव ADO समाज कल्याण,सहित अन्य लोग मौजूद रहें।