
संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा
गाजीपुर जिले में आगामी त्योहारों मोहर्रम और सावन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। चूंकि इस वर्ष दोनों पर्व लगभग एक ही समय पर पड़ रहे हैं, ऐसे में प्रशासनिक तैयारियों को लेकर गंभीरता और सतर्कता बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को एसडीएम मनोज पाठक के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने ताजिया जुलूस मार्गों और प्रमुख घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, जल निकासी, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। एसडीएम मनोज पाठक ने कहा कि दोनों त्योहारों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने कार्य तय समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लें ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही उन्होंने शांति समिति की बैठक आयोजित कर सभी समुदायों से सहयोग की अपील की। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और निगरानी के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी।