
संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा
गाजीपुर जनपद में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। यह दुर्घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाइवे पर रसूलपुर गांव के समीप गट कट के पास हुई। यहां तेज रफ्तार एक्सयूवी 700 कार ने एक बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज गाजीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान नसीरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय चन्द्रज्योति पाल, उनकी दो वर्षीय नातिनी अस्मिता पाल, और भांजे 30 वर्षीय संजीव पाल के रूप में हुई है। जबकि संजीव की मां कुंती पाल को गंभीर अवस्था में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
घटना के चश्मदीद ग्राम प्रधान कमलेश यादव और जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव ने बताया कि मृतक परिवार मऊ जिले के वनदेवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक्सयूवी 700 ने गट कट पार कर रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद बाइक सवार दूर जा गिरे और बाइक कार में फंस गई। कार करीब 100 मीटर तक घिसटती हुई चली और अंततः एक ट्रक से टकरा गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घायलों की मदद में जुट गए। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि रसूलपुर गट कट के पास अक्सर हादसे होते हैं। यहां घनी आबादी है और लोग सड़क पार करते हैं। कई बार अंडरपास निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आज की यह त्रासदी प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।