spot_img

मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, पांच वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 22 वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा वांछित अपराधियों को न्याय के दायरे में लाना था।

इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर कुल 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अजीत चौबे, यशवंत, राजू, रेंद्र और श्रवण चौहान शामिल हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले पंजीकृत हैं। अजीत चौबे पर धारा 147, 352, 336, 324, 504, 506; यशवंत पर धारा 147, 148, 323, 504, 506; राजू और रेंद्र पर धारा 323, 504, 427; जबकि श्रवण चौहान पर पीएफ एक्ट की धारा 7/16 के तहत मामला दर्ज था।

इस अभियान का संचालन उप निरीक्षक आदर्श दूबे के नेतृत्व में किया गया। उनकी टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सुरजीत सिंह, जितेश कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा, कांस्टेबल सुनिल चौहान, रविपाल, राजेश पटेल और मंशाराम चौरसिया शामिल थे।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 03 वारंटी अभियुक्तों ने अपनी जमानत न्यायालय से करवा ली, जबकि 04 अभियुक्तों की मृत्यु हो चुकी थी। शेष 10 वारंटी अभियुक्त अपने घरों पर मौजूद नहीं मिले।

मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान लगातार जारी रहेगा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

एक पौध बहन के नाम” रक्षाबंधन पर ग्रीन गुरु जी ने किया 3693वां पौधरोपण

संवाददाता रामकुमार सिंह रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खेल...

आर्य समाज में वेद प्रचार सप्ताह का भव्य शुभारंभ

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ के आर्य समाज परिसर...

अदलहाट (मीरजापुर): देशी ढाबा एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शुद्धता और सस्ते नाश्ते की अनूठी पहल

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद के अदलहाट क्षेत्र में...

You cannot copy content of this page