
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मुहम्मदाबाद गोहना – अतरारी गांव में आयोजित आर. ए. एफ. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर गांववासियों के लिए एक संजीवनी बनकर आया। गांव की तंग गलियों और खेतों से निकलकर बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे और बिना किसी झिझक के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।

शिविर में कुल 165 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी शिविर में पहुंचीं। डॉ. नलिनी सिंह ने महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं का गंभीरता से परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गांव की महिलाएं वर्षों से संक्रमण, यूरीन संबंधी रोग, कमजोरी और इनफर्टिलिटी जैसी समस्याएं झेलती रही हैं, लेकिन अब वे जागरूक होकर इलाज के लिए सामने आ रही हैं।
हॉस्पिटल के संचालक डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य केवल बीमारियों का इलाज नहीं, बल्कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है।” उन्होंने यह भी बताया कि अगला शिविर खैराबाद गांव में आयोजित किया जाएगा।
शिविर में डॉ. वीरू शुक्ला ने किडनी, न्यूरो और श्वसन संबंधी रोगियों की जांच की। वहीं, डॉ. अभिनंदन पाल सिंह और डॉ. शगुफा ने भी अपने अनुभव और सेवा से शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस शिविर का आयोजन हॉस्पिटल प्रबंधक उत्कर्ष जायसवाल की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में अधिवक्ता नीरज सिंह सहित समीर सिंह, शिवम सिंह, मनदीप सिंह, सोनाली राय, कविता शर्मा और सना परवीन ने मरीजों की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गांववासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब तक उन्हें इलाज के लिए शहरों की ओर भागना पड़ता था, लेकिन पहली बार गांव में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों और आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला। कई महिलाओं ने भावुक होकर कहा, “किसी डॉक्टर ने पहली बार हमारी बात इतनी ध्यान से सुनी।”
इस शिविर ने न केवल रोगियों को राहत दी, बल्कि गांव में स्वास्थ्य के प्रति नई चेतना भी जगाई।