
संवाददाता रामकुमार सिंह
अहरौरा (मीरजापुर), विधानसभा – मड़िहान।
उत्तर प्रदेश सरकार की बृहद वृक्षारोपण योजना के अंतर्गत सोमवार को अहरौरा के बनस्थली महाविद्यालय के पास वन विभाग क्षेत्र में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर पौधारोपण की शुरुआत की। उन्होंने आमजन से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को सफल बनाने की अपील की और कहा, “पेड़ न केवल पर्यावरण को बचाते हैं, बल्कि यह हमारी भावनाओं और संस्कारों से भी जुड़े होते हैं। मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।”
इस अवसर पर चुनार वन रेंज के रेंजर शशांक शेखर, सुकृत वन रेंज के रेंजर हिमांशु, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष (अहरौरा व अदलहाट), सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, वन विभाग के कर्मी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने स्तर से अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर पौधारोपण को लेकर सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना का उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला।