spot_img

एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत चुनार किला परिसर में हुआ वृक्षारोपण, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किया नेतृत्व

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर: उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल ने मंगलवार को “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अंतर्गत चुनार के ऐतिहासिक किले में पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाए, जिससे भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, सीओ चुनार मंजरी राव, उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, और तहसीलदार चुनार समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त अपना दल (एस) के कई वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे दिव्यांशु पटेल (राष्ट्रीय सचिव युवा मंच), अनिल सिंह पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष), विजय सिंह पटेल (प्रदेश सचिव पंचायत मंच), दुर्गेश पटेल (आईटी मंच), अजीत पटेल (मझवा प्रभारी), धनंजय सिंह, उदय पटेल (युवा मंच जिला अध्यक्ष), गौरव पटेल, अभिषेक सिंह, बनारसी पटेल, और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। चुनार किला परिसर हरे-भरे वातावरण की ओर बढ़ते हुए पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक बनता जा रहा है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page