
संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह
चंदौली,
गुरु पूर्णिमा का पर्व चंदौली जनपद में इस बार भी पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सवेरा संगीतालय में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरु पूजन उत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पंडित आनंद शंकर त्रिपाठी और सर्वजीत सवेरा के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना और मां सरस्वती की आराधना के साथ हुई। संगीतालय के शिष्यों ने परंपरागत ढंग से विधिवत गुरु पूजन कर अपनी श्रद्धा अर्पित की।
इस अवसर पर सत्या शंकर, श्याम सुंदर, दीपक पांडे, भैरवी शंकर, नमामि शंकर, अनुपम, शत्रुघ्न, वैभवी, परिधि, अवनीश पांडे, पवन, रोहित पांडे और आयुष अम्बर सहित कई विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और शास्त्रीय संगीत, भजन और नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांधा।
गुरु पूजन उत्सव में शिष्यों ने अपने गुरुओं के प्रति आभार जताया और उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गुरु के प्रति श्रद्धा, सेवा और अनुशासन की भावना को जागृत करना रहा।
इस आयोजन ने संगीत प्रेमियों के बीच एक बार फिर गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता को रेखांकित किया और इसे सफल बनाने में सभी सहभागियों ने विशेष योगदान दिया।