spot_img

सावन माह में श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा हुआ सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ। सावन माह के पावन अवसर पर श्री हनुमत कृपा सेवा समिति एवं श्री सुंदर कांड पाठ परिवार के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति रस में डुबकी लगाई और प्रभु श्रीराम तथा हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति के प्रमुख डॉ. रामगोपाल गुप्ता ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सावन माह के महत्व और सुंदर कांड के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सावन माह सभी मासों में श्रेष्ठ माना गया है, और इस माह में सेवा, सुमिरन, कीर्तन और पूजन से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि सुंदर कांड में श्री हनुमान जी की स्वामिभक्ति, विनम्रता और श्रीराम के प्रति निष्कलंक सेवा का वर्णन मिलता है। इसका उद्देश्य सिर्फ पाठ करना नहीं, बल्कि उनके चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करना है।

सुंदर कांड पाठ के पश्चात भोग अर्पण और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया। तत्पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के प्रमुख डॉ. रामगोपाल गुप्ता को उनके जन्मदिन पर सभी ने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

इस पावन आयोजन में श्री राम लोहिया, विनोद राय, जे एन सिंह, राघवेंद्र सिंह, अजय मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम भक्तिभाव, सामूहिक एकता और धार्मिक चेतना का एक प्रेरणास्रोत बनकर संपन्न हुआ।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page