spot_img

मुहम्मदाबाद गोहना: गैंगस्टर एक्ट के तहत चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चार अपराधियों को गालिबपुर-उतरेजपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी लंबे समय से पुलिस की निगाह में थे और इनके विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गुलाम रब्बानी पुत्र मोहम्मद इस्राइल, निवासी अलीनगर थाना सरायख्वांसी; खुर्शीद अहमद पुत्र मुख्तार अहमद, निवासी लबचियापुर सरवां थाना सरायख्वांसी; नसीम अहमद पुत्र मुस्तकीम, निवासी नोकहट फतेहपुर थाना कोपागंज; और सोनू कुमार पुत्र रामप्रकाश, निवासी फतेहपुर नारजा थाना कोपागंज शामिल हैं।

इन सभी के विरुद्ध मुहम्मदाबाद गोहना थाने में मुकदमा संख्या 293/2025, धारा 2 ख(1), 17, 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की और सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर कठोर सजा का प्रावधान है, जो अपराध की प्रकृति और अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के आधार पर तय होती है। इसमें लंबी जेल की सजा, आर्थिक जुर्माना और अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती शामिल हो सकती है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

पोखरी में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र...

मुहम्मदाबाद गोहना: रक्षाबंधन पर पुलिस की तत्परता से जाम से मिली निजात

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना...

You cannot copy content of this page