spot_img

इंदारा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण हेतु भूमिपूजन

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ जनपद के इंदारा रेलवे क्रॉसिंग पर बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज निर्माण के लिए आज विधिवत भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा और घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुधाकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया।

इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 64.75 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। प्रस्तावित पुल की कुल लंबाई लगभग 700 मीटर होगी और इसे डेढ़ वर्ष की अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।

ओवरब्रिज निर्माण का मुख्य उद्देश्य इंदारा रेलवे क्रॉसिंग पर वर्षों से चली आ रही जाम की गंभीर समस्या से निजात दिलाना है। यहां प्रतिदिन लंबा जाम लगने से आम नागरिकों, विद्यार्थियों और विशेष रूप से एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ओवरब्रिज बनने से अब इमरजेंसी वाहनों को बाधा मुक्त मार्ग मिलेगा जिससे जीवन रक्षा में सहायता होगी।

भूमिपूजन के अवसर पर मंत्री श्री एके शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से संभव हो पाई है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामाश्रय मौर्य, नगरपालिका अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण और पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने पुल निर्माण कार्य के शीघ्र एवं सफल पूर्णता की कामना की।

यह ओवरब्रिज न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से भी एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

अदलहाट (मीरजापुर): देशी ढाबा एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शुद्धता और सस्ते नाश्ते की अनूठी पहल

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद के अदलहाट क्षेत्र में...

मीरजापुर: गोविंदपुर में बाढ़ पीड़ितों को अनुप्रिया फाउंडेशन ने वितरित की राहत सामग्री

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद की चुनार विधानसभा के...

You cannot copy content of this page