
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तार महिला की पहचान सुनीता पत्नी कन्हैयालाल, निवासी मड़हा थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के रूप में की गई है। महिला के पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई है।
बरामदगी:
- 162 टेट्रा पैक बन्टी-बबली अवैध देशी शराब, प्रत्येक पैक 200 एमएल का।
- कुल मात्रा: 32.4 लीटर अवैध देशी शराब।
यह शराब स्थानीय स्तर पर अवैध रूप से बेची जा रही थी, जिससे न केवल स्वास्थ्य को खतरा था बल्कि कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
- उप निरीक्षक सरफराज खान – थाना मुहम्मदाबाद गोहना
- कॉन्स्टेबल शिव प्रकाश यादव
- श्री बजरंगी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र मुहम्मदाबाद
- प्रधान आबकारी सिपाही संजय यादव
- आबकारी सिपाही संदीप गौड़
- महिला आबकारी सिपाही चंचल सिंह
महिला के खिलाफ धारा 60(1) संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 (संशोधित) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ की जा रही है और अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
यह कार्रवाई जिला प्रशासन की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसमें अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है।