spot_img

भाजपा विधायक सुशील सिंह एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए

spot_img

ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा

काफी दिनों की राजनीतिक चुप्पी के बाद सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुशील सिंह एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए। क्षेत्र में विकास कार्यों और जनसमस्याओं की हकीकत जानने के उद्देश्य से उन्होंने नगवां पंप कैनाल और 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें दोनों जगहों पर घोर विभागीय लापरवाही और अव्यवस्था देखने को मिली, जिससे वे काफी नाराज हुए।

नगवां पंप कैनाल की स्थिति बेहद दयनीय पाई गई। वहां पंप सही तरीके से संचालित नहीं हो रहे थे, जिससे किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा नहीं मिल पा रही थी। वहीं, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी अव्यवस्थित मिली, जिससे ग्रामीणों को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

इन खामियों को देखते हुए विधायक सुशील सिंह ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और जवाब तलब किया। इसके बाद उन्होंने तत्काल सिंचाई मंत्री और लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से फोन पर बात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सुशील सिंह ने साफ कहा कि जनता की सुविधाओं से समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके इस एक्शन से प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है, वहीं क्षेत्र की जनता ने उनके सक्रिय होने पर संतोष जताया है और सुधार की उम्मीद भी जताई है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page