
ब्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा
काफी दिनों की राजनीतिक चुप्पी के बाद सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुशील सिंह एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए। क्षेत्र में विकास कार्यों और जनसमस्याओं की हकीकत जानने के उद्देश्य से उन्होंने नगवां पंप कैनाल और 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें दोनों जगहों पर घोर विभागीय लापरवाही और अव्यवस्था देखने को मिली, जिससे वे काफी नाराज हुए।
नगवां पंप कैनाल की स्थिति बेहद दयनीय पाई गई। वहां पंप सही तरीके से संचालित नहीं हो रहे थे, जिससे किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा नहीं मिल पा रही थी। वहीं, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी अव्यवस्थित मिली, जिससे ग्रामीणों को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

इन खामियों को देखते हुए विधायक सुशील सिंह ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और जवाब तलब किया। इसके बाद उन्होंने तत्काल सिंचाई मंत्री और लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से फोन पर बात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सुशील सिंह ने साफ कहा कि जनता की सुविधाओं से समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके इस एक्शन से प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है, वहीं क्षेत्र की जनता ने उनके सक्रिय होने पर संतोष जताया है और सुधार की उम्मीद भी जताई है।