
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ, जनपद मऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई, जब वहां एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतका की पहचान कौशल्या देवी पत्नी रामवध, निवासी ख्वाजहांपुर महुआबारी के रूप में हुई है। महिला की मौत को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका के गले में रस्सी के निशान दिखाई दिए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई, और लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक इलामारन जी स्वयं मौके पर पहुंचे, उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को मामले की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस द्वारा शीघ्र खुलासा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।