spot_img

शिवपाल यादव का सीधा हमला: “मुख्यमंत्री अराजकता फैला रहे हैं भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

spot_img

संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा

गाजीपुर,  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। संविधान-मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर गाजीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार न तो संविधान की मर्यादा का पालन कर रही है, न ही जनता की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री स्वयं प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान में दिए गए आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की साजिश रच रही है, जिसे समाजवादी पार्टी कभी सफल नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि यह सरकार मूलभूत मुद्दों से भटक गई है और देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब और सामाजिक सौहार्द को तोड़ने में लगी हुई है। शिवपाल यादव ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

माफिया के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “दस साल से भाजपा की सरकार है, अगर अब भी माफिया बचे हैं तो फिर यह सरकार ही उन्हें पाल-पोस रही है। माफिया का नाम लेकर आम जनता को गुमराह किया जा रहा है।”

भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा, “इस सरकार में कमीशनखोरी चरम पर है, महिलाएं असुरक्षित हैं और अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। अपराधी बेखौफ हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक द्वेष में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है। “सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जो पूरी तरह तानाशाही और लोकतंत्र के खिलाफ है।”

शिवपाल यादव ने दोहराया कि 2027 में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी सरकार बनेगी जो संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर कार्य करेगी।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page