
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के करहां स्थित वैराग्याश्रम मठ गुरादरी धाम से सावन मास के सत्रहवें दिन एक भव्य धार्मिक यात्रा का शुभारंभ हुआ। बाबा घनश्याम दास कांवरिया संघ के सौजन्य से आयोजित इस तीर्थ यात्रा में कुल 32 शिवभक्तों का एक बड़ा दल शामिल हुआ, जो देश के विभिन्न प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा पर निकला है।
इस यात्रा का उद्देश्य बाबा बैजनाथ धाम (देवघर) सहित अन्य पावन स्थलों के दर्शन कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना है। यात्रा की शुरुआत मठ गुरादरी धाम से हुई, जहाँ सभी शिवभक्तों ने सबसे पहले बाबा घनश्याम दास की दिव्य समाधि स्थल पर पहुँचकर पवित्र पाताल गंगा सरोवर में स्नान किया और समाधि का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ कांवर यात्रा का विधिवत आरंभ किया गया।
यात्रा का मार्ग अत्यंत विशेष और आध्यात्मिक है। शिवभक्त देवघर के अलावा बाबा बासुकीनाथ, काशी विश्वनाथ, विंध्याचल धाम, अष्टभुजा देवी, मैहर माता और श्रीराम की नगरी अयोध्या का भी दर्शन करेंगे। यह यात्रा लगभग 11 दिनों की होगी, जिसमें भक्तजन कठिन व्रत और तप के साथ धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा करेंगे।
यात्रा में शामिल प्रमुख श्रद्धालुओं में अनिल कुमार भारद्वाज उर्फ सुमन (व्यवसायी व समाजसेवी), मीना देवी, विधिचंद्र चौहान, विनोद यादव, बिल्टू यादव, टुनटुन मद्धेशिया, उर्मिला, प्रमोद यादव, श्रीकांत चौरसिया, राजन यादव, विशाल चौहान, हरिकेश यादव, रामरतन साहनी, नेहरु यादव और राधेश्याम यादव प्रमुख रूप से उल्लेखनीय हैं।
यात्रा पूरी होने के उपरांत सभी शिवभक्त मठ गुरादरी धाम लौटेंगे, जहाँ एक भव्य महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु, विप्रगण, संन्यासी एवं भिक्षुजन भाग लेंगे और उन्हें महाप्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।
यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता, भक्ति और सेवा भावना को भी मजबूत करती है। मठ गुरादरी धाम से निकली यह श्रद्धायात्रा क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बन गई है।