spot_img

मऊ: चकबंदी अधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, 543 बीघा फर्जी दर्ज भूमि को कराया मुक्त

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ। जनपद मऊ की ग्राम पंचायत धर्मपुर बिशनपुरदुबारी में चकबंदी कार्य के दौरान फर्जी नामांतरण के गंभीर मामले सामने आने पर चकबंदी अधिकारी आर.के. सिंह ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। उन्होंने कुल 543 बीघा से अधिक भूमि को अवैध कब्जों और फर्जी नामों से मुक्त कर पुनः जनहित में दर्ज कराने का आदेश जारी किया है।

धर्मपुर बिशनपुर में लगभग 210 बीघा भूमि, जिसमें जलमग्न क्षेत्र, खोर, विद्यालय की जमीन, नवीन व पुरानी परती तथा बंजर भूमि शामिल हैं, पर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से नाम दर्ज करा लिया था।

वहीं, ग्राम सभा दुबारी में भी स्थिति कुछ अलग नहीं थी। यहां 333 बीघा भूमि, जिसमें नदी, मठ, सार्वजनिक रास्ते, सड़क निर्माण की भूमि, बंजर व नवीन परती शामिल है, पर अवैध नाम दर्ज पाए गए।

चकबंदी अधिकारी द्वारा किए गए इस निर्णायक कदम से न केवल ग्रामीणों में संतोष है, बल्कि प्रशासनिक हलकों में भी सराहना हो रही है। यह कार्रवाई भूमि माफियाओं पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है, जो वर्षों से सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर फर्जी कागजातों के माध्यम से कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।

जनहित में उठाया गया यह कदम पारदर्शी चकबंदी व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है। चकबंदी अधिकारी आर.के. सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी अवैध दावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी जांच व कार्रवाई जारी रहेगी।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page