spot_img

युवक के गंगा में कूदने की सूचना पर मचा हड़कंप

spot_img

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के हमीद सेतु से बुधवार को एक युवक के गंगा नदी में छलांग लगाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर सेतु पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई इस दौरान पुलिस को सेतु पर एक लावारिस बाईक मिली। जिसे कब्जे में ले लिया,और युवक के नदी में कूदने की आशंका के बीच स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो नावो के जरिए उसकी तलाश शुरू कर दिया। इस दौरान जाल डालकर तलाश किया गया किंतु कुछ पता नहीं चल सका करीब 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसका कुछ पता नहीं चलने पर थक हार कर वापस चली आई। पुलिस के मुताबिक जंगीपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मुहल्ला के वार्ड नंबर 10 के आशीष के व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि मैं गंगा नदी स्थित हमीद सेतु पर बाइक खड़ी कर दिया हूं आकर घर लेते जाओ। उसके बाद वाला पता हो गया इधर राहगिरो ने किसी के कूदने की सूचना राजागंज चौकी पुलिस को दिया। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर इस घटना की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक परिजन ऑन ने बताया कि उन पर कर्ज था, जिसे लेकर वह आए दिन परेशान रहता था।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के मुताबिक युवक के नदी में कूदने की सूचना मिली है। गोताखोरों के मदद से तलाश की जा रही है। बाइक और एक लेटर भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने बताया कि उसके ऊपर कर्ज था। फिलहाल हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

एक पौध बहन के नाम” रक्षाबंधन पर ग्रीन गुरु जी ने किया 3693वां पौधरोपण

संवाददाता रामकुमार सिंह रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खेल...

आर्य समाज में वेद प्रचार सप्ताह का भव्य शुभारंभ

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ के आर्य समाज परिसर...

अदलहाट (मीरजापुर): देशी ढाबा एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शुद्धता और सस्ते नाश्ते की अनूठी पहल

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद के अदलहाट क्षेत्र में...

You cannot copy content of this page