
संवाददाता रामकुमार सिंह
कैलहट (मीरजापुर) अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन के तरफ़ से जहां जहां बाढ़ प्रभावित इलाका है अपना दल एस के कार्यकता युद्ध स्तर पर काम कर रहें हैं, चाहें बाढ़ राहत सामग्री हो या फिर पशुओं के लिए चारे कि व्यवस्था हो या फिर आने-जाने के लिए नाव कि व्यवस्था हो या दवा इलाज जैसी तमाम समस्या हो सभी लोग लगे हुए हैं नाव द्वारा हर उन व्यक्तियों तक पहुंच कर उनकी हम सम्भव मदद करने का काम कर रहे हैं, आपको बता दें अपना दल एस कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद मीरजापुर अनुप्रिया पटेल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया था, मंगलवार को अपना दल अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल के नेतृत्व में नारायनपुर ब्लॉक के सहसपुरा,बेला,बगही,बघेड़ा,बघेड़ी, आदि गांवों के बाढ़ का निरीक्षण किया गया और लोगों कि समस्या को सुनकर अधिकारियों से उन समस्याओं का समाधान भी किया गया,इस अवसर पर सुर्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू पटेल अपना दल एस प्रदेश सचिव, अनुराग सिंह प्रधान प्रतिनिधि बगही, धनंजय सिंह पटेल,मनीष पटेल युवा विधानसभा उपाध्यक्ष, कल्पनाथ सिंह, विवेक सिंह बूथ अध्यक्ष, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
