spot_img

श्री योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विदाई समारोह का भव्य आयोजन

spot_img

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह

कस्बा स्थित श्री योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शहाबगंज में एक भावुक और प्रेरणादायक माहौल के बीच नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत एवं बी.ए. छठवें सेमेस्टर एवं एम.ए. फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शहाबगंज शाखा के प्रबंधक श्री संतोष कुमार गिरी एवं श्री जय कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की।

इस मौके पर प्रबंधक श्री संतोष कुमार गिरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ सही मार्गदर्शन पर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं।

महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती विभा गिरी ने नवागंतुक विद्यार्थियों का हर्षोल्लास से स्वागत किया और विदा हो रहे विद्यार्थियों को भावभीनी शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“तुम्हें विदा करने का जी तो नहीं चाहता, मगर दस्तूर निभाने की घड़ी आ गई।”
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहने और संघर्ष से ना डरने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर आशुतोष गिरी एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण – श्री जमाल अहमद, श्री ऋषि कुमार, श्री राम चरण सिंह, श्री सुक्खू शरण सिंह, श्री अशोक कुमार, श्री सत्यम गिरी आदि ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा:
“मंजिल उन्हें ही मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।”

जूनियर विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की भव्य तैयारी की थी। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, स्मृति चिह्न (मेडल) देकर और स्नेह भरे शब्दों से अपने सीनियरों को भावनात्मक रूप से विदा किया। कई विद्यार्थियों की आंखें नम थीं, तो कुछ नए सफर के लिए उत्साहित दिखे।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जमाल अहमद ने किया। अंत में पूरे महाविद्यालय परिवार – शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में भाग लेकर इसे एक स्मरणीय पल बना दिया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिव्यांग अनिल पाल को भेंट की ट्राईसाइकिल, समाज सेवा की मिसाल पेश की

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य...

नाले में अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार की दोपहर...

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा साइबर क्राइम थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण

वसीम खान मऊ रिपोर्टर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन...

You cannot copy content of this page