
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ, 07 सितम्बर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) को शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में रविवार को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई।
रेलवे परिसर का निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर तथा जीआरपी थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मऊ रेलवे परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने ट्रेन संचालन व्यवस्था, प्लेटफॉर्म तथा आने-जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर मौजूद परीक्षार्थियों से वार्ता कर आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया।

अभ्यर्थियों की सुविधा पर विशेष ध्यान
पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित पहुँचाने एवं परीक्षा उपरांत गंतव्य तक वापसी की व्यवस्था सुचारु रूप से सुनिश्चित की जाए।
यातायात व्यवस्था की समीक्षा
अपर पुलिस अधीक्षक ने रोडवेज मऊ व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भी निरीक्षण किया तथा यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने पर बल दिया।
इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।